1.टैली पकेज का परिचय
2. टैली पकेज की फीचर्स 3. टैली स्क्रीन का परिचय
•Introduction :-Tally.ERP 9 दुनिया का सबस तेज और सबसे शक्तिशाली समवर्ती बहुभाषी बिजनेस एकाउंटिंग और invantri मैनेजमेंट सॉफ्टवेर है।
•Tally.ERP 9 को छोट और मध्यम बिजनेस की जरूरत को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डीजाइन किया गया है | यह पूरी तरह से इंटिग्रेटेड सस्ती और अत्यंत विस्व्नीय है |
•Tally.ERP 9 को खरीदना आसान है,फ़ास्ट इनस्टॉल होता है और सिखने और उपयोग करने के लिए आसान है |
•Tally.ERP 9 को आपके व्यापार के सभी बिजनेस ऑपरेशन जैसे sales, finance, purchasing,inventory और manufacturing को सव्च्लित और एकीकृत करने के लिए बनाया गया है | अब Tally.ERP 9 के नए वजन में रिमोट एक्सेस से कही भी काम करे सकते है |
यह audit और compliance सर्विंग, इंटिग्रेटेड सपोर्ट और सिक्यूरिटी मैनेजमेंट प्रदान करता है |
यह audit और compliance सर्विंग, इंटिग्रेटेड सपोर्ट और सिक्यूरिटी मैनेजमेंट प्रदान करता है |
•इसके शकतीशाली फीचर्स और स्पीड और टैली इआरपी 9 की पावर के साथ बढी हुई MIS, Multi-lingual, Data Synchronization और Remote की क्षम्ता आपके बिजनेस की प्रोसेस को और भी आसान करता है और लागत को प्रभावी ढग से कम करता है |
प्रोडक्ट अपडेट और अपग्रेड
•Features of Tally.ERP 9 :-
•
टैली इआरपी 9 में नए फीचर को शामिल किया गया है –
टैली इआरपी 9 में नए फीचर को शामिल किया गया है –
•
Remote Access: टैली इआरपी9 कही से भी रिमोट के द्वारा डेटा एक्सेस करने की क्षम्ता प्रदान करता है | इस फीचर से यूजर रिमोट युजेर आईडी बनाता है, अधिकृत करता है और रिमोट एक्सेस करने कि अनूमती देता है |
Remote Access: टैली इआरपी9 कही से भी रिमोट के द्वारा डेटा एक्सेस करने की क्षम्ता प्रदान करता है | इस फीचर से यूजर रिमोट युजेर आईडी बनाता है, अधिकृत करता है और रिमोट एक्सेस करने कि अनूमती देता है |
•Tally.NET (to be read as Tally.NET):
•
•Tally.NET डीफ़ॉलट रूप से अनुकल माहौल बनाता है, जो इटरनट पर आधारीत विभिन्न सेवाओ की सुविधा के लिए पीछ से काम करता है | हर एक टैली इआपी9 इस .नेट की सर्विस के लिए इनेबल होता है | टैली.नट निम्नलिखत सेवाओ/क्षमताओं को प्रदान करता है - Tally.NET के फीचर्स :
रिमोट यूजर बनाना और उन्हें मेंटेन रखना
रिमोट एक्सेस
रिमोट सेंटर
सपोर्ट सेंटर
(Tally.NET) के माध्यम से डेटा का सिंक्रोनाइजेसनरिमोट यूजर बनाना और उन्हें मेंटेन रखना
रिमोट एक्सेस
रिमोट सेंटर
सपोर्ट सेंटर
प्रोडक्ट अपडेट और अपग्रेड
•Simplified Installation process
•
टैली इआरपी9 एक नए सुधारीत इंस्टालर के साथ आता है, जो यूजर को आवश्यकता के अनुसार एक ही स्क्रीन से अलग अलग सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने की अनूमती देता है | Control Centre
कंट्रोलसटर यह नया फीचर टैली इआरपी9 में शामिल किया गया है | यह युटीलीटी अलग अलग जहग पर इनस्टॉल टैली और युजर के बिच इटरफेस करती है |
टैली इआरपी9 एक नए सुधारीत इंस्टालर के साथ आता है, जो यूजर को आवश्यकता के अनुसार एक ही स्क्रीन से अलग अलग सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने की अनूमती देता है | Control Centre
कंट्रोलसटर यह नया फीचर टैली इआरपी9 में शामिल किया गया है | यह युटीलीटी अलग अलग जहग पर इनस्टॉल टैली और युजर के बिच इटरफेस करती है |
•Control Centre
कंट्रोलसटर यह नया फीचर टैली इआरपी9 में शामिल किया गया है | यह युटीलीटी अलग अलग जहग पर इनस्टॉल टैली और युजर के बिच इटरफेस करती है
कंट्रोलसटर यह नया फीचर टैली इआरपी9 में शामिल किया गया है | यह युटीलीटी अलग अलग जहग पर इनस्टॉल टैली और युजर के बिच इटरफेस करती है
•कंट्रोल सेंटर के मददत से आप – पूर्वनिर्धारित सिक्योर्टी के स्तर के साथ यूजर बना सकते ह सेंट्रली टैली इआरपी9 को मॅनेज और कॉन्फ़िगर करे सकते ह साइट पर सरेंडर, कन्फर्म या रिजेक्ट करे सकते ह अकाउंट से सबंधित जानकारी को बनाए रख सकते ह
•Enhanced Look & Feel
•Resizing Screens
युजर टैली की स्क्रीन या विंडो को अपने हिसाब से रिसाइज करे सकते है | यह रिसाइज के मापदंट जैसेऊचाई और चौड़ाई tally.ini फाइल में परिभाषित होती है | इस तरह से स्क्रीन का आकार बदलक यूजर विभिन्न कंपनियों के समान रिपोर्ट की तुलना करे सकता है |
युजर टैली की स्क्रीन या विंडो को अपने हिसाब से रिसाइज करे सकते है | यह रिसाइज के मापदंट जैसेऊचाई और चौड़ाई tally.ini फाइल में परिभाषित होती है | इस तरह से स्क्रीन का आकार बदलक यूजर विभिन्न कंपनियों के समान रिपोर्ट की तुलना करे सकता है |
•Multiple Selection capabilities
•युजर एक रिपोर्ट में कई लाइनों को एक साथ सिलेक्ट करे सकता है और रिपोर्ट की आवश्यकता के आधार पर इन्हे डीलीट या हाइड करे सकता है |
•Information panel
इनफार्मेशन पॅनल टैली न निचेले भाग में होता है | इसमें पांच ब्लाक होते है Product, Version, Edition, Configuration और Calculator|
इनफार्मेशन पॅनल टैली न निचेले भाग में होता है | इसमें पांच ब्लाक होते है Product, Version, Edition, Configuration और Calculator|
•Calculator
डाटा सिंग और रिमोट कनेक्टिविटी के दौरान यह कनेक्सन स्टेटस को दर्शाता है | यह कैलकुलेटर के रूप में भी काम करता है |
•Enhanced Payroll Compliance
टैली इआरपी 9 अब पेरोल अधिक सरल और बिजनेस के सारे एकाउंटिंग फंक्सन को अधिक कार्यक्षम बनाय गए है | इसका एडवास वधानिक फीचर्स और प्रोसेस को बेहतर, तेज और सटीक बनाया गया है |
टैली इआरपी 9 अब पेरोल अधिक सरल और बिजनेस के सारे एकाउंटिंग फंक्सन को अधिक कार्यक्षम बनाय गए है | इसका एडवास वधानिक फीचर्स और प्रोसेस को बेहतर, तेज और सटीक बनाया गया है |
•Excise for Manufacturers
टैली इआरपी9 उत्पाद सुलक से सबंधित व्यापार की आवश्यकता के लिए एक पूण समाधान प्रदान करता है |
टैली इआरपी9 उत्पाद सुलक से सबंधित व्यापार की आवश्यकता के लिए एक पूण समाधान प्रदान करता है |
Tally.ERP 9 Start-up Screen:
tally layout details |
•Tally.ERP 9 Screen Components
•Title bar: यह टैली इआरपी9 वजन को दर्शाता है |
•Horizontal button bar: लैंग्वेज कि, किबोर्ड लैंग्वेज और टैली इआरपी9 की हेल्प का सिलेक्शन|
•Close button: टैली की स्क्रीन को मिनीमाइज, रिस्टोर या क्लोज करना|
•Gateway of Tally: यहाँ मेन, स्क्रीन, रिपोर्ट और आपक द्वारा सिलेक्ट किए डेटा को दिखाता है |
•Buttons toolbar: टैली के साथ तवरित इन्टरेक्सन करने के लिए यहाँ बटन्स है |
•Calculator Area: कलकलेशन करने के लिए|
Info Panel: टैली का वर्जन नबर, लाइसेंस डीटेल और कांफिग्रेसन डीटेल|
Info Panel: टैली का वर्जन नबर, लाइसेंस डीटेल और कांफिग्रेसन डीटेल|
yrrr ye sb to samjh me aa gya lekin upr ki language ka kya kre ye to dimag se hi nikal jayegi
जवाब देंहटाएंsir kitne time lagega sir
जवाब देंहटाएंsir kitne time lagega
जवाब देंहटाएंsir kitne time lagega sir
जवाब देंहटाएंsir kitne time lagega sir
जवाब देंहटाएंsir kitne time lagega
जवाब देंहटाएंsir kitne time lagega
जवाब देंहटाएं1 months agar b.com wale he app or 3 moths short course and 6 month complete coarse
जवाब देंहटाएंaisa kuchh nahi hai ki B.com Kiye to 1 month me samjhenge..mene 1 month or 7 days me pura tally sikh liya bas. basic account pta hona chahiye ki lene dene ki prakriya ko tally language me kya bolte hai or
जवाब देंहटाएंpura tally.... five heads or 3 Account se related hai agar aap concept samjh gaye
persona,,,real,,,& nominal to aapko sab samjh aa jayega me bina digry diploma ke 6 month se tally work kar rahi hu aaj tak kisi CA ne objection nahi kiya ki ye galat hai..........samjho tally basic you should try
Tally sikhne ke lie pahle se kya-kya pataa hona chahiye. Kya bina Commerce wala bhi ise sikh sakta hai ya nahi
जवाब देंहटाएंAgar aap commerce wale ho to tally seekhne me koi problem nahi hogi.
हटाएंLekin agar aap commerce wale nahi he fir apko pahle Basic Account seekhne hogi
Tally seekhne ke menu ke Basic accounting me click kare
Great post. Will try it for sure! Thanks for sharing.good health for you
जवाब देंहटाएं